नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना हो रही मौत और नए संक्रमितों की संख्या ने अस्पताल ही नहीं श्मशान की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालांकि इस संकट के समय में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष भी कोरोना काल में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है। इसी बीच खबर आई है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ सत्रह लाख सतहत्तर हजार रूपए दान करे का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंन अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
Read More: छत्तीसगढ़ के एक और जिले में 5 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को दी गई छूट
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ’’मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली के पत्र दिनांक 2 जनवरी 2021. पत्रांक 2200 लेखा-एमपीलैड्स 2020-21 द्वारा अवगत कराया गया है कि मेरी सांसद निधि में रुपये 117.77 (एक करोड़ सत्रह लाख सतहत्तर हजार रूपये) नवीन स्वीकृति हेतु शेष है। वर्तमान समय में कोविड-10 जैसी महामारी सम्पूर्ण देश में व्यापक रूप से फैली हुई है जिससे जनता को अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।’’
’’अतः मेरी सासद निधि में शेष समस्त धनराशि को 10 की महामारी से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली की जनता के बचाव हेतु नियमानुसार आवश्यक उपकरण क्रय एवं अन्य जिन गदी में भी आवश्यकता हो उनमें व्यय करने की अनुशंसा करती हूँ। इसकी पुनः पुष्टि की आवश्यकता नहीं है।’’