नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने साल 2008 में बाटला हाउस मुठभेड़ के दौरान हुई पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या के दोषी आरिज खान को सोमवार को मौत की सजा सुना दी। कोर्ट ने मामले को ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ मानते हुए सजा दी। अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं से माफी मांगने को कहा है।
ये भी पढ़ें: बाटला एनकाउंटर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषी आरिज खान को फांसी …
इस मामले में कोर्ट ने आरिज खान पर कुल 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने कहा कि इसमें से 10 लाख रुपये तत्काल शर्मा के परिवार के सदस्यों के लिये जारी कर दिए जाने चाहिए। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी संगठन ‘इंडियन मुजाहिदीन’ से कथित रूप से जुड़े खान को मौत की सजा दिए जाने का अनुरोध किया और कहा कि यह केवल हत्या का मामला नहीं है, बल्कि न्याय की रक्षा करने वाले कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या का मामला है।
ये भी पढ़ें: होली पर घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर, चलेंगी 29 स्प…
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले में विपक्ष के नेताओं से माफी की मांग की है। प्रकाश जावड़ेकर ने माफी की मांग करते हुए कहा, ‘सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और दिग्विजय सिंह ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे और आतंकियों का पक्ष लिया था। मैं मांग करता हूं कि वे देश से माफी मांगें।’
ये भी पढ़ें: सिंघु, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठन कांग्रेस…
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मुझे सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह से सवाल पूछना है। इन लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। अब वे सब देश से माफी मांगे: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बाटला हाउस एनकाउंटर में दोषी आरिज खान को दिल्ली कोर्ट द्वारा मिली फांसी की सजा पर <a href=”https://t.co/9FQUzYLHc9″>pic.twitter.com/9FQUzYLHc9</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1371455359693463561?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>