Sonia Gandhi will File Nomination for Rajya Sabha Today: दिल्ली। आज बसंत पंचमी के मौके पर कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव के लिए नाममांकन पत्र दाखिल करेंगी। बता दें सोनिया राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सोनिया गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे है। आज सभी नेता दिल्ली से दो चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे और हवाई अड्डे से विधानसभा जाएंगे।
Sonia Gandhi will File Nomination for Rajya Sabha Today: गौरतलब है कि राजस्थान से कांग्रेस से डॉ. मनमोहन सिंह और भाजपा से भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है। जबकि भाजपा से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी दिनों में चुनाव होने हैं। विधायकों के समर्थन के हिसाब से राजस्थान में 2 सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस की जीत निश्चित है। बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 27 फरवरी को चुनाव होना है।
ये भी पढ़ें- Betul News: बेखौफ बदमाश, आदिवासी युवक को दी तालिबानी सजा, नग्न कर उलटा लटकाया फिर…
ये भी पढ़ें- Valentine Day 2024: “मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना…” अपने स्पेशल वन को आज इन मैसेज से करें इंप्रेस