सीएम अमरिंदर सिंह बोले- जब तक खुद से इस्तीफा नहीं देती अध्यक्ष रहेंगी सोनिया गांधी, कौन कहता है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है?

सीएम अमरिंदर सिंह बोले- जब तक खुद से इस्तीफा नहीं देती अध्यक्ष रहेंगी सोनिया गांधी, कौन कहता है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है?

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

चंडीगढ़: पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिर्ष नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों से कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे लगातार नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस में बदलाव की जरूरत कहां है, कौन कहता है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है?

Read More: डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक, बोले- बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजिबल पुलिसिंग की आवश्यकता

सीएम अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सोनिया गांधी जी पार्टी अध्यक्ष हैं और वह तब तक रहेंगी जब तक वह छोड़ना नहीं चाहतीं। उनके पद छोड़ने के बाद, वह और कार्यसमिति इस पर निर्णय लेंगे। मुझे ये समझ नहीं आता बदलाव की जरूरत कहां है?

Read More: मुंबई की एकजुटता को याद करने का भी दिन ! जानें – 26/11 की बरसी पर क्या कहा रतन टाटा ने

उन्होंने आगे कहा कि कौन कहता है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है? यदि आप कांग्रेसी हैं तो आपको आंतरिक मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आप कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं, तो ऐसी बातें करें। लेकिन अगर आप पार्टी में हैं, तो ऐसे मामलों को आंतरिक रूप से उठाना पड़ता है।

Read More: खट्टर ने अमरिंदर पर साधा निशाना, कहा-निर्दोष किसानों को “भड़काना” बंद करें