सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी, चिकित्सकों ने दी ये सलाह

Sonia Gandhi discharged from hospital :  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई। चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली : Sonia Gandhi discharged from hospital :  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई। चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : सीएम योगी ने अग्निपथ योजना को बताया युवाओं के सुनहरे भविष्य की राह, विरोधी पार्टियों पर लगाया ये आरोप 

Sonia Gandhi discharged from hospital : कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।

यह भी पढ़े : Yogi की तरह अब भूपेश भी Bulldozer Justice की राह पर, फरार नेता की दुकानें ध्वस्त 

जयराम रमेश ट्वीट कर दी जानकारी

Sonia Gandhi discharged from hospital : रमेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष को आज शाम सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।’’ कांग्रेस के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पता चला था कि सोनिया गांधी की श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ है, जिसका उपचार किया गया।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में गहराया पेट्रोल-डीजल संकट, सीएम भूपेश बघेल ने हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र, कही ये बात… 

ED ने 23 जून को बुलाया है पूछताछ के लिए

Sonia Gandhi discharged from hospital : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था। जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष सोमवार को फिर पेश हुए।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें