कटक, 26 जनवरी (भाषा) ओडिशा के एक पूर्व शाही परिवार की महिला की कटक में संपत्ति विवाद को लेकर उनके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- शाम 7 बजे तक खुलेंगे मॉल और सभी बाजार.. इस सरकार ने 10 फरवरी तक बढ़ाया कोरोना संबंधी बैन
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला परेश कुमारी देवी (75) कणिका के पूर्व राजा राजेन्द्र नारायण भांजादेव के पोते की पत्नी थीं। यह परिवार बिदानासी थाना क्षेत्र में श्रीविहार कॉलोनी में रहता है।
पढ़ें- 275 रुपए हो सकती है कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक डोज.. रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की तैयारी
परेश कुमारी देवी की पुत्री जयंती सामंत्रे ने कहा, ‘शनिवार को मेरी मां और भाई के बीच झगड़ा हुआ था। इसलिए, मैं अपनी मां को अपने साथ रहने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर ले आई थी।’
जयंती ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मंगलवार की रात मेरा भाई कब उस कमरे में दाखिल हुआ जहां मेरी मां सो रही थी। उनकी चीखें सुनने के बाद, मैंने सीसीटीवी स्क्रीन पर देखा कि मेरा भाई मेरी मां पर हमला कर रहा है।’
पढ़ें- क्या 5जी विमान को गिरा सकता है? अमेरिका ने हवाई अड्डों के आसपास इसे चालू करने में देरी क्यों की
जयंती ने कहा कि उसका भाई गोपाल नारायण अक्सर ‘उसकी जिंदगी बर्बाद करने’ के लिए मां को दोषी ठहराता था। कटक के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा, ”हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।”