पालघरः Son kills father for just 900 rupees महाराष्ट्र के पालघर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को महज 900 रुपए के लिए मौत के घाट उतार दिया। शख्स ने अपने पिता से पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने बेटे को पैसे देने के मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी बेटे ने पिटाई कर दी और गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Son kills father for just 900 rupees मिली जानकारी के अनुसार पालघर के जाहर क्षेत्र के रंजनपाड़ा के रहने वाले जानू माली (70) को हर महीने सरकारी स्कीम के तहत कुछ रुपये मिलते थे। अपने निजी काम के लिए उन्होंने बैंक जाकर पैसे निकाला। इसकी जानकारी बेटे को लगते ही उनसे पैसों की मांग करने लगे। लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। आरोपी को अपने पिता की यह बात पसंद नहीं आई और उसने उनकी पिटाई कर डाली। पिटाई के कारण जानू को काफी गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मोखड़ा अस्पताल जे जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए नासिक के अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन रवींद्र उन्हें नासिक ले जाने की बजाय घर ले आया। जिसके बाद उनकी अगले दिन मौत हो गई।
Read more : शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले! देशी-विदेशी सभी ब्रैंड पर बंपर छूट, जानें डिटेल्स
घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार करके उसके ऊपर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।