Son Killed His Parents and Sister in Delhi's Neb Sarai

Delhi Triple Murder Case Update: 20 साल का बेटा ही निकला मां-बाप और बहन का हत्यारा, इस वजह से पूरे परिवार को किया खत्म, पुलिस की गुमराह करने रची ये झूठी कहानी

Son Killed His Parents and Sister in Delhi's Neb Sarai

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2024 / 02:34 PM IST
,
Published Date: December 5, 2024 12:52 pm IST

नई दिल्लीः Delhi Triple Murder Case Update दिल्ली के नेब सराय इलाके में अपने माता-पिता और बहन की हत्या के आरोप में बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पास के जंगल से उसके खून से सने कपड़े और अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेवानिवृत्त सैनिक राजेश कुमार (51), पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) बुधवार सुबह देवली गांव स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।

Read More : Surya Gochar 2024 : खरमास में सूर्य गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत.. चारों ओर से होगी धन वर्षा, हो जाएंगे मालामाल 

Delhi Triple Murder Case Update पुलिस के अनुसार आरोपी अर्जुन तंवर के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह इस बात से भी नाराज था कि उसके माता-पिता उसकी बहन को ज्यादा पसंद करते हैं। पुलिस ने बुधवार देर रात संजय वन से उसकी खून से सनी स्वेटशर्ट और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान तंवर ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले अपनी बहन की गला रेतकर हत्या की, जब वह सो रही थी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह ऊपर गया और उसने अपने पिता की गर्दन पर चाकू से वार किया तथा ‘वॉशरूम’ में मौजूद अपनी मां का भी गला रेत दिया।

Read More : Dhamdha Hospital Chikan Party Video: डॉक्टर मुर्गा खाने में मस्त, मरीज हो रहे त्रस्त, सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों का चिकन पार्टी करते वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि इसके बाद तंवर ने अपने खून से सने कपड़े बदले, उन्हें अपने जिम बैग में डाला और संजय वन गया, जहां उसने अपराध में इस्तेमाल चाकू के साथ-साथ उन कपड़ों को भी फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि घर लौटकर उसने ‘वॉशरूम’ और घर में अन्य सामान पर लगे खून के धब्बों को साफ किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद तंवर ने पुलिस को झूठा बयान देते हुए दावा किया कि जब परिवार के सदस्यों की हत्या हुई तब वह जिम में था। आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में राजनीति विज्ञान का छात्र है और एक प्रशिक्षित मुक्केबाज है। उसने राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था और रजत पदक जीता था। उसने पहले धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers