son did such a work with sleeping mother

सो रही मां के साथ बेटे ने पार ही हैवानियत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

son did such a work with sleeping mother : सो रही मां के साथ बेटे ने पार ही हैवानियत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: September 10, 2022 7:45 am IST

नई दिल्ली। son killed his mother: हरियाणा के जींद जिले के उझाना गांव में शुक्रवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने सो रही अपनी बुजुर्ग मां की खाट की बाही से ताबड़-तोड़ हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More : School Festival Vacation: हो गया छुट्टियों का ऐलान, दशहरे और दीपावली में मिलेगी इतने दिनों की छुट्टियां, आदेश जारी

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गढ़ी थाना प्रभारी सुखबीर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सामान्य अस्पताल भिजवाया।गढ़ी थाना पुलिस ने मरने वाली महिला शांति देवी (64) के जेठ की शिकायत पर फरार बेटे संजीव ऊर्फ काला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके आगे पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद संजीव उर्फ काला ने खाट की बाही से ताबड़ तोड़ वार कर अपनी मां शांति देवी की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह चारपाई पर सोई हुई थी।

Read More : JDU ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘भ्रामक जानकारी देती है भाजपा…. नफ़रत भड़काने में लगे हुए हैं’

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, पुलिस ने रुपये न लौटाने पर युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान मनीष के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers