राजकोट। Son killed his mother : इस धरती पर मां अगर किसी से सबसे ज्यादा प्यार करती है तो वह अपनी संतान से करती है। लेकिन गुजरात में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की ही जान ले ली। दरअसल, गुजरात के राजकोट में एक युवक ने अपनी मां का गला दबाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इस खौफनाक कांड के बाद आरोपी बेटे ने Instagram पर मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Sorry mom, i killed you, I miss you Om shanti’।
Son killed his mother : बता दें कि जैसे ही इस घटना की जानकारी इलाके में लोगों को पता चली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच में जुट गई। ये पूरा मामला राजकोट के यूनिवर्सिटी रोड का है।
बताया जा रहा है कि 48 साल की ज्योतिबेन गोसांई मानसिक रूप से बीमार थीं। इस बात से उनके घर में रोज झगड़ा होता था। बेटे ने परेशान होकर अपनी ही मां को मार डाला। इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर मां के साथ खुद की फोटो लगाकर लिखा ‘Sorry mom, I killed you, I miss you’। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक ज्योतिबेन गोसांई कई सालों से मानसिक रूप से बीमार थी और घर में अक्सर झगड़े होते थे। उनका कई सालों से इलाज भी चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले ज्योतिबेन ने दवा लेना बंद कर दिया था। जिसके चलते व्यवहार काफी उग्र हो गया था। 20 साल पहले ज्योतिबेन का अपने पति से तलाक हो गया था। निलेश अपनी मां के साथ रहता था उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे। पुलिस ने जब उनके पूर्व पति से संपर्क कर इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने ज्योतिबेन का शव लेने से इनकार कर दिया। साथ ही पुलिस से कहा कि उनका किसी से कोई लेनादेना नहीं है। वहीं, 21 साल के निलेश को जेल भेज दिया गया है।
कर्नाटक के मांड्या में ट्रक और कार की टक्कर में…
34 mins agoकर्नाटक महिला आयोग ने भाजपा नेता सी टी रवि के…
43 mins ago