कोरापुट (ओडिशा), 21 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हादसे में शहीद हुए ओडिशा के कोरापुट के जवान लांस दफादार ईश्वर तालिया का उनके पैतृक गांव बड़ागुड़ा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।
सैनिक (32) के अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीणों, उनके परिजन और शुभचिंतक शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय हुए विस्फोट में ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था।
उनके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी बसंती, दो साल का बेटा और आठ साल की बेटी है।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष