शाहजहांपुर। Chinese Manjha Death: इन दिनों हर दिल्ली समेत कई राज्यों में चीनी मांझे के कई केस सामने आ चुके हैं। जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है। लेकिन सरकार की तरफ से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे अब तक इनकी बिक्री पर कोई रोक नहीं लगी है। वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक खबर सामने आई है जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक सिपाही की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद से आसपास के लोगों ने नाराजगी जताई है।
दरअसस, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के अजीजगंज इलाके में ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल शाहरुख हसन की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि, कांस्टेबल शाहरुख हसन शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, जिस रास्ते से कांस्टेबल शाहरुख हसन जा रहे थे। उसी रास्ते में एक शख्स पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान शख्स ने तेजी से मांझा खींच दिया, जिससे मांझा शाहरुख के गर्दन में उलझ गया और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Chinese Manjha Death: वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए मार्केट में बीकने वाले चाइनीज मांझे को बैन करने की भी मांग की। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दर्दनाक : यूपी के जिला शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही शाहरुख हसन की मौत हुई। सिपाही बाइक से जा रहा था, तभी चाइनीज मांझा उसके गले में आ फंसा। गले से खून की धार फूट पड़ी। pic.twitter.com/A53r6lAjjv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 11, 2025