सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन, लंबे समय से लीवर की बीमारी से थे पीड़ित

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन, लंबे समय से लीवर की बीमारी से थे पीड़ित

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सोशल एक्टिविस्ट स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे।

Read More: पाकिस्तान के स्टार प्लेयर ‘अफरीदी’ की मौत, दंगे में बदमोशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

मिली जानकारी के अनुसार आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश को नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती कराया गया था। वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था और आज देर शाम उनका निधन हो गया।

Read More: डॉक्टरों और निजी अस्पतालों को CMHO को देनी होगी मरीज से संबंधित जानकारी, निर्देश जारी

कौन हैं स्वामी अग्निवेश
अक्सर चर्चा में रहने वाले और समाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले स्वामी अग्निवेश ने 1970 में अग्निवेश ने आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनाई थी। 1977 में वह हरियाणा विधासनभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापनी की। 

Read More: अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, विशेष परिस्थितियों में जिला कलेक्टर से लेनी होगी अनुमति

स्वामी अग्निवेश ने 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, बाद में मतभेदों के चलते वह इस आंदोलन से दूर हो गए थे। स्वामी अग्निवेश ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। वह 8 से 11 नवंबर के दौरान तीन दिन के लिए बिग बॉस के घर में भी रहे। 

Read More: MP में आज रिकॉर्ड 2240 कोरोना मरीज मिले, 30 ने गंवाई जान, कुल संक्रमितों की संख्या 84 हजार के करीब