शाहीन बाग में CAA का विरोध करने वाले सोशल एक्टिविस्ट शहज़ाद अली भाजपा में शामिल, बताई ये वजह

शाहीन बाग में CAA का विरोध करने वाले सोशल एक्टिविस्ट शहज़ाद अली भाजपा में शामिल, बताई ये वजह

  •  
  • Publish Date - August 16, 2020 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

दिल्ली। शाहीन बाग सोशल एक्टिविस्ट शहज़ाद अली ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया है, उन्होने दिल्ली ​बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता श्याम जाजू की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं। शहज़ाद अली ने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ आंदोलन करने वालों में शामिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कीचड़ में नहाने और शंख बजाने से नहीं होगा कोरोना, भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौन…

गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सीएए की समर्थक पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद ने कहा, ”मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं। सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे।”

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी बोलीे यूपी में बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या? जन्माष्ट…