पंचायत चुनाव के बीच अबतक हिंसा में 9 लोगों की मौत, दबंगईयों ने कई जगहों पर लूटे बैलेट पेपर

पंचायत चुनाव के बीच अबतक हिंसा में 9 लोगों की मौत, दबंगईयों ने कई जगहों पर लूटे बैलेट पेपर! west bengal panchayat election

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 02:23 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 02:23 PM IST

नई दिल्ली। west bengal panchayat election पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहे है। सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। यहां करीब 64,000 सीटों के लिए मतदान हो रही है। इसी दौरान कई जिलों में भारी हिंसा और बूथ लाटने जैसी खबर लगातार सामने आ रही है। वोटिंग के बीच हिंसा में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। गुंडई और दबंगई का आलम ऐसा रहा कि कई जगह बैलेट पेपर लूटे गए। उनमें आग लगा दी गई। कहीं पानी डालकर खराब कर दिया।

Read More: Bilaspur Building Collapse: बड़ा हादसा.. शहर के इस इलाके में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, ननि पर लगा आरोप

west bengal panchayat election वहीं उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में टीएमसी के गुंडों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक स्वतंत्र उम्मीदवार को धमकी दी। सुबह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कोई नहीं जानता कि दिन भर में और कितने लोग मरेंगे। इस रक्तपात के लिए एसईसी और ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उन्होंने सीएपीएफ तैनात नहीं किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें