So far 33 people have died due to drinking spurious liquor

जहरीली शराब पीने से अब तक 33 लोगों की हुई मौत, 14 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

33 people died due to drinking spurious liquor : गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 27, 2022/1:57 am IST

अहमदाबाद : 33 people died due to drinking spurious liquor : गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जहरीली शराब पीने से अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बोटाद के अलग-अलग गांवों के कुछ छोटे शराब तस्करों ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ (मेथेनॉल) में पानी मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो बेहद जहरीली होती है। वे 20 रुपये ‘पाउच’ के दाम पर उसे गांववालों को बेचते थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गांधीनगर में राज्य निगरानी प्रकोष्ठ से संबद्ध पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जहरीली शराब पीने के बाद अब तक कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है. बोटाद में 24 और पड़ोसी अहमदाबाद में नौ लोगों की मौत हुई है।’〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  एक दिवसीय महिला क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा भारत, ऐसी है तैयारी

पुलिस महानिदेशक ने कहा ये

33 people died due to drinking spurious liquor : इससे पहले दोपहर के समय गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने गांधीनगर में बताया कि 14 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 328 और 120-बी के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और उनमें से अधिकतर लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मामला सोमवार सुबह तब सामने आया, जब बोटाद के रोजिड गांव और आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों को उनकी हालत बिगड़ने पर बरवाला क्षेत्र और बोटाद कस्बों के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। भाटिया ने बताया था कि जहरीली शराब पीने से अभी तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से 22 बोटाद जिले के विभिन्न गांवों के निवासी थे, जबकि छह लोग पड़ोसी अहमदाबाद जिले के तीन गांवों के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े : शर्मसार हुई इंसानियत, नवजात भ्रूण को नदी में फेंकने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

33 people died due to drinking spurious liquor : इनके अलावा 45 से अधिक लोगों का भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। भाटिया ने कहा, ‘फोरेंसिक विश्लेषण में पता चला है कि पीड़ितों ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ पी थी। हमने हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अधिकतर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।’ गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल है।

यह भी पढ़े : SSC एग्जाम में एक मुन्नाभाई समेत दो आरोपी गिरफ्तार, डमी परीक्षार्थी बनकर पहुंचा परीक्षा हॉल में 

जांच समिति तीन दिन में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

33 people died due to drinking spurious liquor : इस बीच, राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात के गृह विभाग ने मामले की विस्तृत जांच के लिए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति के अन्य दो सदस्य मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क निदेशक एम. ए. गांधी और गुजरात फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशक एच. पी. सांघवी हैं।

यह भी पढ़े : कलेक्टर कार्यालय के सहायक सहित दो लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, काम करवाने के लिए मांगी थी दो लाख की रिश्वत

मिलावट करके देशी शराब बेचता था आरोपी

33 people died due to drinking spurious liquor : भाटिया ने बताया कि अब तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि जयेश उर्फ राजू ने अहमदाबाद में एक गोदाम से 600 लीटर ‘मिथाइल अल्कोहल’ चोरी किया था। राजू उस गोदाम में बतौर प्रबंधक काम करता था। उसने बोटाद में रहने वाले अपने एक रिश्ते के भाई संजय को 25 जुलाई को इसे 40 हजार रुपये में बेच दिया था। अधिकारी ने कहा, ‘यह जानते हुए भी कि यह एक औद्योगिक विलायक (सॉल्वेंट) है, संजय ने बोटाद के विभिन्न गांवों के मादक पदार्थ तस्करों को इसे बेचा। इन मादक पदार्थ तस्करों ने इस रसायन को पानी में मिलाकर देशी शराब के तौर पर लोगों को बेचा. इससे 28 लोगों की मौत हुई।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें