Uttarakhand Weather Update : देहरादून। बुधवार को उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हर्षिल, चकराता और टिहरी के सुरकंडा क्षेत्र में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। चकराता और सुरकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार शाम से 24 घंटे की अवधि के दौरान उत्तराखंड की पहाड़ियों में कहीं-कहीं भारी बारिश, बर्फवारी एवं आंधी-तूफान का पीला अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इसकी जानकारी दी।
read more : सरपंच पति और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में की तोड़फोड़, वायरल हुआ घटना का वीडियो
Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने बताया कि बर्फवारी से पहाड़ों में सड़कें और राजमार्ग बाधित हो सकते हैं तथा बिजली की आपूर्ति ठप हो सकती है। इस दौरान भूस्खलन की संभावना जताते हुये विभाग ने लोगों से सावधान रहने के लिये कहा है। मौसम विभाग ने 2500 मीटर या उससे अधिक की उंचाई पर कुछ स्थानों पर हिमपात एवं निचले इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।
बता दें कि बुधवार को मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि अभी निचले इलाकों में बादल छाए हैं और लोगों को बारिश का इंतजार है। केदारनाथ में दिनभर बर्फबारी होती रही, जिससे लगभग एक फीट बर्फ जम गई है। बीते चार माह में केदारनाथ में एक दिन में यह सबसे अधिक बर्फबारी है। वहीं, निचले इलाकों में देर शाम हल्की बारिश हुई। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। निचले इलाकों में रुक-रुककर बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। जिसके चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।