Snowfall start in hill stations: आ गई ठंड! बर्फ की सफेद चादर से ढंके पहाड़, शुरू हुई बर्फबारी, देशभर में जल्द ही सर्दी देगी दस्तक

Snowfall start in hill stations: आ गई ठंड! बर्फ की सफेद चादर से ढंके पहाड़, शुरू हुई बर्फबारी, देशभर में जल्द ही सर्दी देगी दस्तक

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

Snowfall start in hill stations: मानसून की विदाई के बाद अब देशभर में ठंड का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमालय के कई इलाके अभी से बर्फ की सफेद चादरों के ढंक चुके हैं। पहाड़ों में कई स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जबकि, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बरसात का दौर अभी भी जारी है। मंगलवार को भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। उत्तरी और पश्चिमी भारत में आमतौर पर सर्दी की शुरुआत अक्टूबर के आखिर और नवंबर की शुरुआत से देखने को मिलती है। लेकिन, मौसम के पैटर्न में बदलाव और लगातार हुई बारिश ने कई हिल स्टेशनों में तापमान काफी कम कर दिया है जिसकी वजह से कई जगहों पर भारी बर्फबारी होने लगी है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- MBBS studies in hindi: देश का पहला राज्य बनेगा एमपी जहां हिंदी में होगी चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई , गृहमंत्री अमित शाह करने आ रहे शुभारंभ

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में हुई बर्फबारी

Snowfall start in hill stations: बाते दिन 11 अक्टूबर को ही देश के कई भागों में बर्फ गिरने लगी। अक्टूबर में सर्दी और बर्फ का सामना करने वाले स्थानों में हिमाचल प्रदेश का लाहौल-स्पीति भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी देखने को मिली है, जिसमें यह इलाका भी शामिल है। बर्फ गिरने की वजह से तापमान में भारी गिरावट आ गई है। यह स्थिति लोसार और चिचिम गांवों में भी देखने को मिल रही है और सुबह लोगों की नींद खुली तो घर के बाहर बर्फ की सफेद चादरें बिछ चुकी थी। बर्फ गिरने के चलते इलाके में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। साथ ही घना कोहरा भी दिखाई पड़ा।

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge bhopal visit: अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पहुंचे राजधानी, गृहमंत्री ने साधा निशाना- कहा सभी को पता है परिणाम

मनाली में भी हुई बर्फबारी

Snowfall start in hill stations: मनाली देश-विदेश के सैलानियों के लिए बर्फबारी का आनंद लेने के पहली पसंद मानी जाती है। मंगलवार को यहां भी बर्फबारी देखने को मिली है। हिमाचल के ही रोहतांग दर्रे और कुल्लू जिलों में भी बर्फ गिरी। मनाली के पहाड़ों में यह मौसम की पहली बर्फबारी है और जो टूरिस्ट मौजूद हैं, उनकी तो जैसे लॉटरी निकल गई है। लेकिन, मनाली के डीएसपी ने सैलानियों को सलाह दी है कि फिलहाल रोहतांग दर्रे की ओर जाने की योजना टाल दें। अचानक बर्फबारी से रहवासियों की मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही साथ ही पर्यटको को भी मुश्किलों का सामने करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत नासाज़, इलाज के लिए पहुंचे सिंगापुर, कई बिमारियों से है ग्रसित

बर्फ की सफेद चादर से ढंका चमोली

Snowfall start in hill stations: उत्तराखंड के पहाड़ों में भी हिमपात शुरू हो चुका है। इसकी वजह से चमोली जिले में पवित्र गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दरवाजे बंद कर दिए गए। बर्फ की वजह से इस पवित्र स्थान का नजारा देखने लायक है, लेकिन टूरिस्ट और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर इसे बंद करना पड़ा। हालांकि, इससे भी तीर्थयात्रियों के उत्साह में कमी नहीं आई और वह बर्फ के बावजूद मंदिर की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे है। चमोली जिले में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही थी, और फिर अचानक बर्फ गिरने लगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। ऊपरी इलाकों में तो कुछ जगहों पर दो-दो फीट बर्फ भी जमा हो गई। जिसकी वजह से सड़कें बंद हो गईं, इससे स्थानीय निवासियों के आम दिनचर्चा में भी दिक्कतें पैदा हुई हैं। लगातार बर्फबारी की वजह से धारचुला टाउन में ट्रैफिक रोकना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Nagar nigam: अफसरों और कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें! वेतन के पड़े लाले, कैसे मनाएंगे दिवाली…

लद्दाख में बर्फबारी का अनुमान

Snowfall start in hill stations: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कश्मीर और लद्दाख में भी पहाड़ों पर जल्द ही बर्फबारी हो सकती है। वैसे कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले हफ्ते मुगल रोड पर पीर की गली में भी बर्फबारी देखने को मिली। उधर पीरपंजाल के ऊपरी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी से पूरी घाटी में तापमान में गिरावट आ गई है और अक्टूबर में ही सर्दी शुरू हो चुकी है। मौसम में बदलाव आने के कारण इस बार सर्दी का सीजन समय से पहले ही आ गया। हिल स्टेशन पर अचानक बर्फवारी ने रहवासियों के लिए दिक्कतें पैदा कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर बर्फ का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए ये खुशी की बात है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें