Instagram New Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स की मौज… अब मिलेगा स्नैपचैट वाला ये गजब का फीचर, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स की मौज... अब मिलेगा स्नैपचैट वाला ये गजब का फीचर, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 04:01 PM IST

Instagram New Feature: दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp की तरह Instagram भी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास करता रहता है और नए-नए फीचर अपडेट करता है। स्नैपचैट भी ज्यादातर लोगों द्वारा यूज किया जा रहा है। इसी बीच अब इंस्टाग्राम में स्नैपचैट का एक फीचर ऐड होने जा रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, Instagram में एक फीचर आ रहा है जिसके बाद यूजर्स अपनी मौजूदा लोकेशन के साथ टेक्स्ट, फोटो या वीडियो शेयर कर सकेंगे। यह उनके पोस्ट में ही नजर आएगा यानी टेक्स्ट, फोटो या वीडियो और लोकेशन एक साथ नजर आएंगे।

Read More: Aaj Sone Chandi ka Bhav: गहने बनवाने के अरमानों पर फिरा पानी, रक्षाबंधन से पहले फिर बढ़े सोने-चांदी के तेवर, देखें लेटेस्ट रेट

Instagram ला रहा ‘फ्रेंड मैप’ फीचर

इंस्टाग्राम पर आने वाले इस नए फीचर का नाम ‘फ्रेंड मैप’ है।  कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम का मैप वाला यह फीचर प्राइवेसी सेटिंग के साथ आएगा। अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। यानी बीटा यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।  यह नया फीचर स्नैपचैट ऐप के स्नैप मैप फीचर जैसा हो सकता है। बता दें कि स्नैपचैट भी काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसका यूजर बेस भी करोड़ों की संख्या में है।

Read More: Supriya Sule WhatsApp Hacked: NCP सांसद का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, हैकर ने की ये बड़ी डिमांड

यूजर्स की मर्जी से काम करेगा फीचर

Instagram New Feature: Instagram का कहना है कि ये फीचर यूजर्स की मर्जी पर होगा। वो खुद तय कर सकेंगे कि उनकी लोकेशन किसे दिखेगी। लेकिन, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि क्या लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके पब्लिकली भी लोकेशन शेयर कर पाएंगे। बता दें कि इंस्टाग्राम पहले भी कई ऐसे फीचर्स ला चुका है जो दूसरे ऐप्स से कॉपी किए गए लगते हैं, जैसे स्टोरीज (स्नैपचैट से) और रील्स (टिकटॉक से)।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp