Smuggler Arrested: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार |

Smuggler Arrested: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

Smuggler Arrested: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 07:31 AM IST
,
Published Date: August 31, 2024 7:31 am IST

उत्तरप्रदेश।Smuggler Arrested:  अवैध मादक पदार्थ को लेकर पुलिस के द्वारा हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन ये शातिर बदमाश किसी न किसी तरीके से बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां मैनपुरी के भोगांव थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 10 किलो चरस को बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5.50 करोड़ आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने चोरों को चरस, कार और तमंचा सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस तस्करों के अन्य सदस्यों की गैंग की जानकारी में जुट गई है।

Read More: PM Modi Today Program: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का 

Smuggler Arrested:  बता दें कि, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, भोगांव थाना क्षेत्र में आलीपुर खेडा मार्ग पर जलालपुर गाँव के पास चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस को 10 किलोग्राम चरस बरामद हुई। बताया गया इन शातिर तस्करों ने साइलेंसर के नीचे तहखाना बनाया हुआ था। जिसमें 500 -500 ग्राम के 20 पैकेट तहखाने में रखे हुए थे। मादक पदार्थ चरस की तस्करी नेपाल से की गई थी। उन्होने बताया कि गिरफ्तार चारों तस्कर विमल राजपूत, अनुज,सौरभ शुक्ला और विवेक कानपुर के निवासी है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers