UPSC Results 2022: DSP की बेटी बनी IAS, लॉ की पढ़ाई के साथ की UPSC की तैयारी, दूसरे प्रयास में हासिल किया चौथा स्थान

DSP की बेटी बनी IAS, लॉ की पढ़ाई के साथ की UPSC की तैयारी, दूसरे प्रयास में हासिल किया चौथा स्थान Success story of UPSC topper Smriti Mishra

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 04:25 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 04:25 PM IST

Smriti Mishra, daughter of DSP posted in Bareilly, secured fourth position in UPSC

Success story of UPSC topper Smriti Mishra: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन, चौथा स्थान स्मृति मिश्रा, पांचवा स्थान मयूर हजारिका, छठा स्थान गहना नव्या जेम्स, सातवां स्थान वसीम अहमद भट, आठवां स्थान अनिरुद्ध यादव, नौवां स्थान कनिका गोयल और दसवां स्थान राहुल श्रीवास्तव ने हासिल किया है। बता दे कि आयोग ने फाइनल परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर की है। इस परीक्षा परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी नतीजों की जांच कर सकते हैं।

Read More: Top-10 Candidates of UPSC : UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, टॉप 4 रैंक में लड़कियां, यहां देखें टॉप-10 कैंडिडेट्स की लिस्ट 

चयनित उम्मीदवारों की सूची में बरेली में तैनात डीएसपी राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने यूपीएससी में देश भर में चौथी रैंक हासिल की है। वह मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हैं। दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। स्मृति इस समय दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। यूपीएससी 2022 का परिणाम आने पर जैसे ही स्मृति की चौथी रैंकिंग आई तो उन्होंने अपने पिता को कॉल करके कहा कि पापा मैं आईएएस बन गई। देश भर में मैं चौथे नंबर पर आई हूं।

Read More:  प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते-करते की UPSC की तैयारी, इन विषयों पर किया सबसे ज्यादा फोकस, इस राज्य की रहने वाली है इशिता किशोर 

बता दें कि स्मृति मिश्रा की 12 वीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई। इसके बाद दिल्ली से बीएससी की, अब दिल्ली से ही लॉ कर रही हैं। यूपीएससी में यह उनका दूसरा प्रयास है, जहां उनकी चौथी रैकिंग आई है। स्मृति मिश्रा अपने पापा और मम्मी से यही कहती थीं कि मुझे आईएएस ही बनना है। इसके लिए वह सात से 8 घंटे नियमित पढाई करतीं। जितना पढ़ती उसे डेली नोट्स में तैयार करतीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें