महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में छोटे दलों का होगा अहम रोल, अन्य 29 ​विधायकों में से 17 विधायक बीजेपी के साथ, AIMIM रहेगी बाहर

महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में छोटे दलों का होगा अहम रोल, अन्य 29 ​विधायकों में से 17 विधायक बीजेपी के साथ, AIMIM रहेगी बाहर

  •  
  • Publish Date - November 24, 2019 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंबई। अब महाराष्ट्र में बीजेपी की अग्निपरीक्षा की बारी है, शनिवार को हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है, लेकिन तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए 24 घंटों के अंदर बहुमत साबित करने की चुनौती दी है। राज्य की सियासत दिलचस्प मोड़ पर है, ऐसे में बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है।

यह भी पढ़ें —सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद महाराष्ट्र मामले की सुनवाई टली, कल फिर होगी सुनव…

विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए न्यूनतम 145 विधायक जरूरी है, 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी के पास अपने 105 विधायकों के अलावा अजित पवार के साथ आए कुछ एनसीपी विधायकों का समर्थन है, हालांकि इनकी भी सदस्यता खतरे में है। राज्य में बहुमत के लिए न्यूनतम 145 विधायकों की जरूरत है, ऐसे में बीजेपी के लिए 40 विधायकों का बंदोबस्त बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें — संजय राउत का दावा 165 विधायक उनके साथ, झूठे दस्तावेज दिखाकर सरकार ग…

विधानसभा में शिवसेना के पास 56, जबकि कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। एनसीपी के संख्याबल पर स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि कुल 54 विजेता विधायक दो खेमों में बंट चुके हैं। बड़े दलों के पास कुल मिलाकर 259 विधायक हैं, बाकि 29 विधायकों में कई निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक हैं। बचे हुए 29 विधायकों में से 13 निर्दलीय हैं। शेष 16 में से दो विधायक असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और समाजवादी पार्टी के पास 2-2 विधायक हैं, जबकि सीपीएम और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पास एक-एक विधायक हैं।

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र की महाभारत, शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस की याचिका पर आज सुप…

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 11 निर्दलीय विधायक बीजेपी को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। इनके अलावा बहुजन विकास अघाड़ी (3 विधायक), पीडब्ल्यू-जन सुराज्य शक्ति और युवा स्वाभिमान पार्टी के एक-एक विधायक भी बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं। वहीं चुनाव पूर्व बीजेपी से गठबंधन करने वाली राष्ट्रीय समाज पक्ष के पास एक विधायक है। बीजेपी के पास 123 विधायकों का समर्थन होने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें — बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, लो…

कश्मकश की स्थिति में सपा, सीपीएम और ओवैसी का समर्थन दोनों खेमों के लिए बेहद अहम होगा। सपा के प्रदेश प्रमुख अबु आजमी ने कहा है, ‘हमारा मकसद बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है, इसीलिए शिवसेना को समर्थन दिया है।’ ओवैसी दोनों खेमों से दूर रह सकते हैं।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/d2kdS1JWhGw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>