एसकेएम 25 अक्टूबर को पंजाब भर में सड़कें अवरुद्ध करेगा

एसकेएम 25 अक्टूबर को पंजाब भर में सड़कें अवरुद्ध करेगा

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 08:48 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 08:48 PM IST

लुधियाना, 23 अक्टूबर (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को धान की कथित ‘धीमी’ खरीद के विरोध में 25 अक्टूबर को पंजाब में भर में सड़कें अवरूद्ध करने की घोषणा की।

इस आशय का निर्णय यहां एक बैठक में लिया गया। किसान संगठन ने कहा कि यह सर्वसम्मत राय है कि धान खरीद कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ है।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन से सुर्खियों में आए एसकेएम ने 19 अक्टूबर को कहा था कि अगर राज्य सरकार चार दिनों में धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने में विफल रही तो वो “बड़ा फैसला” लेगा।

एसकेएम नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक राज्य भर में मंडियों के पास की सड़कों को अवरुद्ध किया जाएगा।

पटियाला ने कहा, “अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 29 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक राज्य के सभी उपायुक्त कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।”

यह भी निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों को अनाज मंडियों में जाने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे।

एसकेएम ने किसानों की दुर्दशा के लिए पंजाब सरकार के साथ-साथ भाजपा नीत केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत