सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 6 मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी

सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 6 मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - August 9, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली गैस के रिसाव से हुआ है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर सभी मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: सरल-सौम्य हैं विद्या की देवी सरस्वती, वीणा का स्वर गूंजते ही प्रकृति करने लगती है श्रृंगार

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह देवीपुर गांव के एक ग्रामीण के घर पर सेप्टिक टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। सफाई करने के लिए भी लोग एक के बाद एक टैंक में उतरते गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वे बेहोश हो गए। अंदर से आवाज न आने पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

Read More: कमजोर आय वर्ग के लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में मिलेंगे सस्ते मकान, केंद्र ने 10 लाख मकान बनाने की मंजूरी दी