ओडिशा के कोरापुट जिले में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा के कोरापुट जिले में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा के कोरापुट जिले में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 11, 2022 2:06 pm IST

भुवनेश्वर, 11 मार्च (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में भेजा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।

सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को तड़के कोरापुट रेलवे स्टेशन से लगभग 40 किलोमीटर दूर उस समय हुई जब लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी किरंदुल से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बों को पटरी से हटा दिया गया है।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में