नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार जुलाई या अगस्त और जनवरी या फरवरी में छात्रों को प्रवेश देने की नीति को मंजूरी दे दी है। हालांकि, साल में दो बार छात्रों को दाखिला देना उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए वैकल्पिक है, जो इस तरह के द्विवार्षिक प्रवेश को संभालने के लिए उनकी तैयारियों पर निर्भर करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इच्छुक उच्च शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देने की नीति से संबंधित सभी गतिविधियों के लिए सावधानीपूर्वक योजना तैयार करने की आवश्यकता है, जिसमें सेमेस्टर परीक्षाओं की योजना भी शामिल है।’’
मंत्री ने बताया कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों- केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय और नगालैंड विश्वविद्यालय ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अवैध रेत खनन गंभीर, इस पर अंकुश लगाने की जरूरत:…
21 mins ago