नोएडा के बादलपुर में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले छह गिरफ्तार

नोएडा के बादलपुर में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले छह गिरफ्तार

नोएडा के बादलपुर में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले छह गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 8, 2021 10:18 am IST

नोएडा, आठ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के बादलपुर इलाके में बालू का अवैध रूप से खनन करने के मामले में मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बादलपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अवैध बालू खनन के बारे में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने राजतपुर गांव के पास से आज सुबह फुरकान, हरीश, अमित नागर, प्रदीप, ओमबीर तथा सुनील समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्रॉली तथा एक जेसीबी मशीन बरामद की है। उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग कई दिनों से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे थे।

 ⁠

भाषा सं मनीषा रवि कांत

मनीषा


लेखक के बारे में