बांग्लादेश की स्थिति चिंता का विषय, सरकार करीब से नजर रख रही: केंद्रीय मंत्री

बांग्लादेश की स्थिति चिंता का विषय, सरकार करीब से नजर रख रही: केंद्रीय मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 05:20 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 05:20 PM IST

जम्मू, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सोमवार को बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सरकार इस पर बारीकी से नजर रख रही है।

जम्मू में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए मंत्री ने बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान के साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा में भूमिका के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सराहना की।

वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं विशेष रूप से बीएसएफ को बधाई देना चाहूंगा, जो हमारी सीमाओं की रक्षा करता है। पूर्वोत्तर के विकास पर काम करने के बाद मैंने इन सीमावर्ती राज्यों में चुनौतियों और प्रगति को देखा है।’

उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश की स्थिति चिंता का विषय है, लेकिन हमारी सरकार और हमारा विदेश मंत्रालय इस पर बारीकी से नजर रख रहा है और आगे भी रखेगा।’

मंत्री ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक एवं न्यायोचित कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति, कांग्रेस द्वारा लगाए गए चुनाव और ईवीएम धोखाधड़ी के आरोप तथा जाति जनगणना के मुद्दे पर कई सवाल पूछे।

समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव द्वारा भाजपा सरकार को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ करार देने संबंधी विवादास्पद बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा, ‘ऐसी टिप्पणियां बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश में इनका कोई स्थान नहीं है। जनता ऐसी विभाजनकारी और अपमानजनक टिप्पणियों का उचित जवाब देगी। सरकार भी उचित कार्रवाई करेगी।’

मंत्री ने कहा, ‘चाहे समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस या उसके सहयोगी दल, उनका ध्यान मुस्लिम समुदाय को खुश करने पर है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत का पालन करते हैं। भाजपा किसी के तुष्टीकरण में विश्वास नहीं करती है।’

राहुल गांधी के जाति जनगणना के आह्वान पर वर्मा ने पूछा कि दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ऐसा क्यों नहीं किया।

भाषा

शुभम माधव

माधव