बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के लिए ‘स्थल लोकार्पण समारोह’ 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैं स्थल लोकार्पण समारोह की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन आगामी वाणिज्य दूतावास के स्थान के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता।’’
अधिकारी ने यह भी बताया कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का अस्थायी परिचालन बेंगलुरु के जेडब्ल्यू मैरियट होटल से शुरू हो सकता है, जहां से वर्तमान में यूनाइटेड स्टेट्स कमर्शियल सर्विस (यूएससीएस) का कार्यालय संचालित होता है।
अधिकारी ने उन रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि वाणिज्य दूतावास केन्द्रीय व्यापार जिले या पूर्वी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में स्थापित किया जा सकता है, जहां उद्योग, प्रौद्योगिकी कंपनियां और ‘बिजनेस पार्क’ स्थित हैं।
कर्नाटक के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री एम. बी. पाटिल ने इससे पहले चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत और अन्य अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के दौरान व्हाइटफील्ड में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास कार्यालय स्थापित करने का आग्रह किया था।
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिका जनवरी में बेंगलुरु में एक वाणिज्य दूतावास खोलने की अपनी प्रतिबद्धता पर काम कर रहा है।
गार्सेटी ने इस बात की ओर इशारा किया कि अमेरिका एकमात्र ऐसा प्रमुख देश है जिसका बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द कुछ अच्छी खबरों की घोषणा की जाएंगी। हमारे पास पहले से ही बेंगलुरु में विदेशी वाणिज्यिक सेवा है। हम उम्मीद करते हैं कि जनवरी में बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास खोलने की हमारी प्रतिबद्धता पूरी हो जाएगी।’’
वर्तमान में नयी दिल्ली में दूतावास के अलावा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में भी अमेरिका के वाणिज्य दूतावास हैं।
अमेरिका ने घोषणा की है कि वह अहमदाबाद में भी एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा।
बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही है और उम्मीद है कि इससे कर्नाटक के निवासियों के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया को और आसान किया जा सकेगा, जिससे उन्हें अन्य राज्यों के उन शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जहां वाणिज्य दूतावास स्थित हैं।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश