Ram Mandir Pran Pratishtha : रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे सीताराम येचुरी, कहा – धर्म एक व्यक्तिगत मामला

Ram Mandir Pran Pratishtha : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी अयोध्या के रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 04:23 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 04:25 PM IST

नई दिल्ली : Ram Mandir Pran Pratishtha : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वाम दल ने मंगलवार को कहा कि उसका मानना है कि धर्म एक व्यक्तिगत मामला है।

यह भी पढ़ें : Karmchariyon Ka Niyamitikaran: नियमितीकरण के प्रस्ताव पर आखिर लग ही गई मुहर, नए साल से पहले मिली बड़ी सौगात, पौने चार लाखा कर्मचारियों को होगा फायदा

धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का विषय है

Ram Mandir Pran Pratishtha :  माकपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी नीति धार्मिक मान्यताओं और प्रत्येक व्यक्ति के अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के अधिकार का सम्मान करना है। धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का मामला है, जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए। निमंत्रण मिलने के बावजूद कॉमरेड सीताराम येचुरी समारोह में शामिल नहीं होंगे।’’

यह भी पढ़ें : ACS and ADG Meeting With CM: सीएम डॉ मोहन ने सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश 

सीताराम येचुरी को मिला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आमंत्रण

Ram Mandir Pran Pratishtha :  वाम दल के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि येचुरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। पार्टी ने कहा, ‘‘माकपा की नीति धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने और प्रत्येक व्यक्ति के अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के अधिकार की रक्षा करने की रही है। उसका मानना ​​है कि धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का विषय है, जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए।’’ बयान में कहा गया है कि यह ‘‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक धार्मिक समारोह को राज्य प्रायोजित कार्यक्रम में बदल दिया है, जिसमें सीधे प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp