नई दिल्ली। Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग इस हद तक गुजर जाते हैं, कि वे अपनी बेशर्मी की हदें पार कर देते हैं। वहीं इन दिनों लोगों में इंस्टाग्राम में रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा है कि, वे कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां दो लड़कियां अपने सगे भाई की मौत पर रील बनाते नजर आ रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि पीछे भाई का मृत शरीर पड़ा है भाभी दहाड़े मारकर रो रही है और ननद संवेदनहीनता की हदें पार कर रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि, भाई की मौत पर रील बनाती इस महिला ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोगों का अटेंशन पाने के लिए कुछ लोग किस हद तक जा सकते हैं। वीडियो पर लोगों का भड़कना स्वाभाविक है, क्योंकि दुख की घड़ी को इस तरह से इस्तेमाल करना समाज के लिए एक बड़ा सवाल है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कमरे के भीतर एक शव रखा हुआ है। बगल में बैठी पत्नी दहाड़े मारकर रो रही है। पास में मृतक की बहन यानि ननद भी बैठी हुई है। कमरे में एक और महिला मौजूद है। इसी दौरान मृतक की बहन रील शूट करते हुए स्थानीय भाषा में कहती है, भाभी मत रोओ न जन्म का पता और न मृत्यु का पता। इंसान को कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता।
Viral Video: इस वीडियो को @noble_mobile_shopee इंस्टा हैंडल से 16 जनवरी को शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘भाभी का सुहाग उजड़ गया, ननद रील शूट कर समझा रही’ तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे मानसिक दीवालियापन बताते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो किसी ने कहा, इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में लोग बेशर्मी की हदें पार कर रहे हैं।