रेप पीड़िता की बहन की चेतावनी, कहा- आरोपियों के खिलाफ 7 दिन के भीतर नहीं हुई कार्रवाई तो सीएम हाउस के सामने कर लूंगी आत्मदाह

रेप पीड़िता की बहन की चेतावनी, कहा- आरोपियों के खिलाफ 7 दिन के भीतर नहीं हुई कार्रवाई तो सीएम हाउस के सामने कर लूंगी आत्मदाह

  •  
  • Publish Date - December 9, 2019 / 07:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

उन्नाव: उन्नाव में हुए रेप के बाद पीड़िता को जिंदा जलाले की घटना को लेकर पूरे देश में म​हिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, रविवार को पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया। पीड़िता का पार्थिव शरीर कुसहा गांव स्थित खेत में दफनाया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी है।

Read More: RBI पूर्व गवर्नर ने देश की अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता, सरकार की नीतियों पर किए सवाल

पीड़िता की बहन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मेरी बहन के आरोपियों के खिलाफ 7 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सीएम हाउस के सामने आत्मदाह कर लूंगी। बता दें पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है।

Read More: लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक, कुछ देर बाद अमित शाह पेश करेंगे बिल

गौरतलब है कि पीड़िता के अंतिम संस्कार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाए जाने की मांग पर पीड़िता की बहन अड़ी हुई थी, लेकिन वे नहीं आए। अंतत: लिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद पीड़ित का अंतिम संस्कार किया गया। सरकार ने पीड़िता के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 लाख और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। पीड़िता की बहन को सरकारी नौकरी और महिला पुलिस की सुरक्षा देने का आश्वासन कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने दिया। आईजी एसके भगत ने परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने तैयार हुए।

Read More: साथी को नहीं खिलाने को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने कहा- वो मेरी बहन के साथ सो रहा है इसलिए..