नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिख कर सीखने के स्तर का आकलन करने के लिए देश भर के स्कूलों में शुक्रवार को किये जाने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण(एनएस) को टालने का अनुरोध किया है।
सिसोदिया ने कहा कि सर्वेक्षण में एकत्र किया जाने वाला आंकड़ा विश्वसनीय नहीं होगा क्योंकि कोविड-19 के चलते लंबे समय तक बंद रहने के बाद स्कूल पूरी तरह नहीं खुले हैं। उन्होंने कहा कि यह समय और धन की ‘‘बर्बादी’’ होगी।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने पत्र में कहा, ‘‘छात्रों ने डेढ़ साल बाद क्रमिक रूप से स्कूल आना शुरू किया है। मेरा मानना है कि इस समय हमें छात्रों के सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बड़ी संख्या में छात्र स्कूलों में नहीं लौटे हैं। जब स्कूल आधे खुले हैं, ऐसे में सर्वेक्षण के आधार पर एक नीति बनाने के बजाय उन्हें (छात्रों को) स्कूलों में वापस लाने की कोशिश होनी चाहिए।’’
उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कहा, ‘‘मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि सर्वेक्षण को फिलहाल के लिए रोक देना चाहिए और बाद में ऐसे समय में करना चाहिए, जब स्थिति सामान्य हो जाए। ’’
शिक्षा मंत्रालय अधिकारियों के मुताबिक देश भर के 733 जिलों में 1.23 लाख स्कूलों के 38 लाख से अधिक छात्र शुक्रवार को सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे।
सर्वेक्षण में सरकारी, सरकार से सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को शामिल किया जाएगा।
भाषा
सुभाष पवनेश
पवनेश