Siraj and Malik trolled: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दोनों क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, वही कई यूजर्स दोनों क्रिकेटर्स के समर्थन में खड़े हैं। Siraj and Malik trolled: दरअसल इस चर्चा की वजह वायरल हो रहा एक वीडियो है, इस वीडियो में मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक तिलक लगाने से मना कर रहे हैं।
Read more : इस दिन से शुरू होगी आरटीई के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया, दो चरणों में दिए जाएंगे आवेदन
Siraj and Malik trolled: वायरल हो रहा है वीडियो एक होटल का बताया जा रहा है, जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत में महिलाएं तिलक लगा रही है। इस वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के अलावा भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया।
Read more : शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से पाना चाहते हैं छुटकारा, आज ही कर लें ये खास उपाय
मगर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के तिलक नहीं लगाने के बाद कुछ यूजर्स उन्हें टारगेट कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सिराज और उमरान ने तिलक नहीं लगाकर देश का अपमान किया है। हालांकि कई यूजर्स मजबूती से दोनों खिलाड़ियों के पक्ष में खड़े हैं और ट्रोल करने वालों को जवाब दे रहे हैं।
Read more : देवगुरु बृहस्पति ने बदली अपनी चाल, इस शुभ राज योग में मालामाल बन जाएंगे ये राशि वाले जातक
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। pic.twitter.com/lGwCWxu3xx
— Yogi Devnath
(@YogiDevnath2) February 3, 2023
Then why do you cry when temple authorities don't allow Non Hindus to sell flowers for our Gods ? Pehle apne girebaan mein jhaank kar dekhiye.
— GITA
(@GitaSKapoor_) February 3, 2023
It is practiced everywhere in India. We believe in ' Athithi Devo bhava' means Guest is like God that's why they wecome everyone like this. It is more cultural than religious. They also welcome foreigners in Same way.
— R'wdy ( Fan Account) (@Rwdy02) February 3, 2023
Vikram Rathour & Hari Prasad Mohan didn't apply tilak too. But @SureshChavhanke & other Right wing accounts want you to focus Muslim players Umran Malik & Mohammed Siraj. https://t.co/twbMex2j4o pic.twitter.com/U96VSDp4bp
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 3, 2023