श्रीनगर, एक जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छह साल की एक बच्ची द्वारा वीडियो के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भारी भरकम होमवर्क दिए जाने की शिकायत किए जाने के बाद न सिर्फ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पर कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर में बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए नीति में बदलाव के आदेश भी दिए हैं।
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में बच्ची ने प्रधानमंत्री से स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने की अपील की है।
वीडियो को अब तक लगभग 3.3 लाख ‘व्यू’ और लगभग 19,000 ‘लाइक’ मिल चुके हैं।
वीडियो ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल का भी ध्यान आकृष्ट किया जिन्होंने स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर एक नीति बनाने को कहा है।
बच्ची ने वीडियो में कहा, ‘‘सलाम मोदी साहब।’’
उसने कहा कि उसके शिक्षक जूम के जरिए उसे काफी अधिक होमवर्क दे रहे हैं।
लड़की वीडियो में यह कहती सुनाई देती है, ‘‘मेरी कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक होती हैं…बच्चों को इतना अधिक होमवर्क क्यों दिया जाता है मोदी साहब?’’
यह वीडियो सिन्हा तक भी पहुंचा जिन्होंने इसे ‘‘बहुत ही प्यारी शिकायत’’ करार दिया।
सिन्हा ने स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर एक नीति बनाने को कहा है।
उपराज्यपाल ने टि्वटर पर कहा कि बचपन का भोलापन ईश्वर का उपहार है और बालपन पूरी मस्ती से भरा होना चाहिए।
भाषा
नेत्रपाल नरेश
नरेश