Single Girl Child Scholarship: स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीबीएसई अब इन सभी छात्राओं को हर महीने ₹500 की स्कॉलरशिप देगी इसके लिए फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। इसके तहत CBSE ने मान्यता प्राप्त स्कलों को ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को अप्लाई के निर्देश जारी किए हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 23 दिसंबर है।
बता दें कि, इसके लिए छात्राओं को दसवीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स होना जरूरी है। इसके तहत छात्राओं को 500 रुपये महीने दिए जाते हैं। ये स्कॉलरशिप 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए वह छात्राएं भी अप्लाई कर सकती हैं, जिनकी ट्यूशन फीस 1500 से ज्यादा नहीं है। इसके अतिरिक्त यह योजना केवल उन छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। एनआरआई छात्राएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं बशर्ते उनकी ट्यूशन फीस 6000 रुपये प्रतिमाह से अधिक न हो।
Single Girl Child Scholarship: मालूम हो कि, इस स्कॉलरशिप के लिए CBSE की ओर से निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही छात्राएं ज्यादा जानकारी www.cbse.gov.in पर जाकर ले सकती हैं। इसी वेबसाइट से अप्लाई भी करना है। www.cbse.gov.in पर जाकर स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अप्लाई करना है।