चमक गई इस मशहूर सिंगर की किस्मत, अब दिखेंगे बड़े पर्दे पर, इस फिल्म में आएंगे नजर

चमक गई इस मशहूर सिंगर की किस्मत, अब दिखेंगे बड़े पर्दे परः Singer-actor Diljit Dosanjh to feature in film 'The Crew'

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 01:34 PM IST

मुंबई : Singer Diljit Dosanjh in film ‘The Crew’  गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।

Read More : छत्तीसगढ़ : इस मुख्यमार्ग पर लगा 8 किलोमीटर तक लंबा जाम, देर रात से परेशान हो रहे यात्री 

Singer Diljit Dosanjh in film ‘The Crew’  फिल्म में तब्बु, करीना कपूर खान और कृति सेनन के होने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसका निर्देशन राजेश कृष्णन करेंगे और रिया कपूर तथा एकता कपूर की निर्माण कंपनी के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। रिया कपूर ने कहा कि वह दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं।

Read More : Terrorist attack data: 22 साल में हुए 16 हजार आतंकी हमले, करीब 29 हजार निर्दोष हुए मौत का शिकार, आंकड़े जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा होने से काफी खुश हैं। यह फिल्म हमेशा से खास थी। आपने पहले कभी ऐसी मनोरंजक फिल्म नहीं देखी होगी। फिल्म से जुड़े लोग और मैं सिनेमाघरों में लोगों को एक शानदार व यादगार अनुभव देने को लेकर उत्साहित हैं।’’