सिंगापुर के राजदूत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया
सिंगापुर के राजदूत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) सिंगापुर के राजदूत सामइन वोंग वाई क्यूएन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया ।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज एक वर्चुअल समारोह में सिंगापुर गणराज्य के उच्चायुक्त सामइन वोंग वाई क्यूएन का परिचय पत्र (लेटर ऑफ क्रीडेंस) स्वीकार किया।’’
इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने सिंगापुर के उच्चायुक्त को उनकी नियुक्ति के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
सिंगापुर में अभी हाल में हुए चुनाव के सफल आयोजन के बारे में सिंगापुर की सरकार को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत हुए हैं।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय मंचों पर भारत का मजबूती से समर्थन करने के लिए सिंगापुर को धन्यवाद दिया।
कोविंद ने कहा कि कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान आपसी सहयोग से दोनों देशों के बीच मैत्री और विश्वास के मौजूदा संबंध और मजबूत हुए हैं।
भाषा दीपक दीपक दिलीप
दिलीप

Facebook



