गंगटोक, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने सोमवार को यहां आयोजित ‘रोजगार मेला 2024’ में 80 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘आज नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना चाहिए।’’
केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव ने नवनियुक्त लोगों से कड़ी मेहनत करने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान देने का भी आग्रह किया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश