गंगटोक, सात नवंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुजरात के सूरत में हुए आग्निकांड पर दुख व्यक्त किया। आग की इस घटना में बुधवार शाम इस पूर्वोत्तर राज्य की दो महिलाओं की मौत हो गई।
तमांग ने बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में राज्य के समर्थन का आश्वासन दिया।
तमांग ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं।’’ उन्होंने यह भी बताया कि सिक्किम सरकार ने तत्काल सहायता के लिए गुजरात प्रशासन से संपर्क किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधान स्थानीय आयुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।
सूरत के एक स्पा में बुधवार को लगी भीषण आग में सिक्किम की दो महिलाएं- बेनु हंगमा लिंबो (30) और मनीषा (24) की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया, ‘‘सूरत के अठवा लाइंस इलाके में शिव पूजा ‘कॉम्प्लेक्स’ की तीसरी मंजिल पर स्थित एक स्पा सेंटर में आग लग गई थी। घटना के समय पांच महिलाएं अंदर थीं, जिनमें से तीन की जान बच गईं लेकिन दो अन्य शौचालय में छिप गईं और बाद में दम घुटने से उनकी मौत हो गई।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश