पंजाब। मोगा में सिख समाज ने मिसाल पेश की है। माछी गांव में एक सिख परिवार ने मस्जिद के लिए अपनी 10 लाख रुपए कीमत की 400 गज जमीन दान रकर दी है।
पढ़ें- अमरकंटक, मैनपाट में बिछी बर्फ की चादर, 1 डिग्री बना है न्यूनतम तापम…
गांव में मोगा बरनाला रोड पर बनी 250 साल पुरानी मस्जिद जब हाईवे 71 बनाने के प्रोजेक्ट में आई तो मुस्लिम समुदाय में मायूसी छा गई। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से भी गुहार लगाई और राजनीतिक लोगों से भी मस्जिद के लिए जगह की मांग की।
वहीं उन्होंने गांव की पंचायत से भी गुहार लगाई की गांव में उनके 15 के करीब परिवार है और उनमें मुस्लिमों की संख्या 100 के करीब है, इसलिए उनके लिए मस्जिद की जमीन मुहैया करवाई जाए। मगर पंचायत की जमीन बहुत दूर होने के चलते उनके लिए ठीक नहीं लगी।
पढ़ें-राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों ने मंच पर कलाकार…
इसके बाद गांव के दर्शन सिंह के सिख परिवार ने गांव के बीचों बीच अपनी 16 मरले जमीन मुस्लिम लोगों को मस्जिद बनाने के लिए दान में दे दी, जिससे इस गांव में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाईचारे और मिलजुल के रहने का संदेश मिला। वहीं मुस्लिम भाईचारे में खुशी है कि एक सिख परिवार ने उनकी मस्जिद के लिए जमीन दान में दे दी।
पढ़ें- 8 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट
राजनांदगांव में दिखा बाघ