कोहिमा, 31 अक्टूबर (भाषा) नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (एनएनपीजी) की कार्य समिति (डब्ल्यूसी) ने आशा जतायी है कि केंद्र सरकार इस वर्ष नगा राजनीतिक मुद्दे के अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी कर लेगी।
बुधवार शाम को कार्यसमिति के मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “हमें उम्मीद है कि भारत सरकार 2024 में समझौते पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी कर लेगी ताकि नगालैंड… प्रधानमंत्री के 2047 के विजन में भाग ले सके।”
कम से कम सात नगा भूमिगत समूहों की कार्य समिति ने 2017 में भारत सरकार के साथ बातचीत शुरू की थी।
बयान में कहा गया है कि राजनीतिक समाधान से नयी राजकोषीय प्रबंधन व्यवस्था और आर्थिक प्रणाली कायम होगी, जो पिछली 13 योजना अवधियों की कमियों और पिछड़ेपन को दूर करेगी।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन