लुटियन्स दिल्ली में मुगलों के नाम वाले साइनबोर्ड विरूपित

लुटियन्स दिल्ली में मुगलों के नाम वाले साइनबोर्ड विरूपित

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 01:11 PM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) लुटियन्स दिल्ली में एक बौद्ध संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को मुगल और दिल्ली सल्तनत के शासकों के नाम पर सड़क के किनारे लगे साइनबोर्ड कथित तौर पर विरूपित कर दिये।

भारतीय बौद्ध संघ के सदस्यों ने नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले साइनबोर्डों पर काले रंग का पेंट कर दिया।

साइनबोर्ड में शाहजहां रोड पर ‘वीर सावरकर मार्ग’, तुगलक लेन पर ‘अहिल्या बाई मार्ग’, अकबर रोड पर ‘महर्षि वाल्मीकि मार्ग’, और हुमायूं रोड पर ‘बालासाहेब ठाकरे मार्ग’ लिख दिया गया।

एनडीएमसी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।

भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष संघप्रिय राहुल ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सार्वजनिक स्थानों से मुगल नामों को हटाने का आग्रह करते हैं, क्योंकि वे अत्याचारों के इतिहास का प्रतीक हैं। हमें ऐसे नामों की आवश्यकता नहीं है।’

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा