Sidhu’s warning to Yogi government
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना का देशभर में विरोध चल रहा है। अलग-अलग राज्यों में विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोल रही है। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिध्दू ने योगी सरकार को चेतावनी दी है। सिध्दू ने कहा है कि अगर कल तक मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर की ओर प्रस्थान करेगी।
READ MORE : गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, गांधीनगर की 44 सीट में से 41 पर BJP, PM मोदी ने आभार जताया
उन्होनें ट्वीट कर कहा है कि “अगर कल तक किसानों की नृशंस हत्या करने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटी को गिरफ्तार नहीं किया गया और गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार की गईं हमारी लीडर प्रियंका गांधी, जो कि किसानों के लिए लड़ रही हैं उन्हें रिहा नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी की ओर मार्च करेगी।
If, by tomorrow, the Union Minister’s son behind the brutal murder of Farmers is not arrested, and our leader @PriyankaGandhi being unlawfully arrested, fighting for farmers is not released, the Punjab Congress will march towards Lakhimpur Kheri ! @INCIndia @INCPunjab
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 5, 2021
READ MORE : एक्ट्रेस Alaya F का सेक्सी अंदाज, हवा में उड़ती रही छोटी स्कर्ट, चेंज कर पहन ली बिकिनी
बता दें कि किसानों की मौत के बाद जब प्रियंका गांधी जब लखीमपुर जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बनाया गया है और प्रियंका गांधी को वहीं रखा गया है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार
52 mins ago