सिद्धू बने रहेंगे पंजाब के ‘कैप्टन’.. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वापस लिया इस्तीफा

Sidhu will continue as 'Captain' of Punjab.. Withdrew his resignation after meeting Rahul Gandhi

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Sidhu will continue as Captain of Punjab :  नई दिल्ली।  नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 3 जगह से मिलेंगे पैसे, दिवाली से पहले मिलेगी खुशखबरी 

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए सिद्धू ने नए मुख्यमंत्री चन्नी से नाराजगी के बाद इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें- कमोड में फंसा नवजात का सिर.. अस्पताल के टॉयलेट में जन्म देने को क्यों मजबूर हुई मां?

पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने इसका ऐलान करते हुए कहा, ”उन्होंने (सिद्धू) राहुल गांधी को अपनी चिंताएं बताईं। हमने उन्हें बताया है कि उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा।

पढ़ें- हारमोनियम लेकर सड़क पर आ गया ये स्टार सिंगर! लड़के ने 12 रुपए दिए तो हो गए भावुक

उन्होंने राहुल गांधी को भरोसा दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष के रूप में अपना काम करते रहेंगे।”

पढ़ें- अपर्णा सेन की ‘द रेपिस्ट’ ने बुसान फिल्मोत्सव में जीता पुरस्कार, अर्जुन रामपाल के साथ कोंकणा ने भी किया है काम

राहुल से मुलाकात के बाद उनके आवास के बाहर सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, ”जो भी चिंताएं थीं मैंने राहुल गांधी से साझा किए हैं, सबकुछ सुलझा लिया गया है।” हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि पार्टी ने राहुल से क्या-क्या वादे किए हैं।