चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सिद्धू ने लिखा है कि मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडा से समझौता नहीं कर सकता हूं। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी ने करारा प्रहार किया है।
Read More: खूंखार जनजाति, इसानों की हत्या का है शौक.. जानिए इनके बारे में
आम आदमी पार्टी ने सिद्धू के इस्तीफे को लेकर कहा है कि पंजाब में एक दलित को सीएम बनाया गया है ये बात सिद्धू बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे। इसीलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंगलवार को पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने आपसे कहा था… वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए वह उपयुक्त नहीं है।’
Aam Aadmi Party claims that Punjab Congress president #NavjotSinghSidhu quit from his post as he "could not bear" that a Dalit has been made the state's CM
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2021