एक दलित को सीएम बनाया गया, ये बात बर्दास्त नहीं कर पाए सिद्धू , इसलिए दे दिया इस्तीफा, आप का दावा |Sidhu quit from his post as he "could not bear" that a Dalit has been made punjab CM: AAP

एक दलित को सीएम बनाया गया, ये बात बर्दास्त नहीं कर पाए सिद्धू , इसलिए दे दिया इस्तीफा, आप का दावा

एक दलित को सीएम बनाया गया, ये बात बर्दास्त नहीं कर पाए सिद्धू!Sidhu quit from his post as he "could not bear" that a Dalit has been made punjab CM: AAP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: September 28, 2021 4:19 pm IST

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सिद्धू ने लिखा है कि मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडा से समझौता नहीं कर सकता हूं। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी ने करारा प्रहार किया है।

Read More: खूंखार जनजाति, इसानों की हत्या का है शौक.. जानिए इनके बारे में

आम आदमी पार्टी ने सिद्धू के इस्तीफे को लेकर कहा है कि पंजाब में एक दलित को सीएम बनाया गया है ये बात सिद्धू बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे। इसीलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Read More: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर, यहां निकली बंपर भर्ती, 218200 रुपए तक होगी सैलरी

सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंगलवार को पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने आपसे कहा था… वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए वह उपयुक्त नहीं है।’

Read More: Captain Amarinder Singh On Sidhu Resignation: सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले, ‘मैंने कहा था- वो स्थित आदमी नहीं हैं’ 

 
Flowers