Shraddha Walker Instagram

प्रेग्नेंट थी श्रद्धा? लाश को रोजाना बाथरूम में नहलाता था आफताब, स्क्रीनशॉट से हुआ ऐसा खुलासा कि जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

आफताब से पूछताछ कर रही है और सबूत जमा कर रही है। इसी कड़ी में हत्याकांड मामले में एक और नया खुलासा हुआ है! Shraddha Walker Instagram

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 17, 2022 12:55 pm IST

नई दिल्ली: Shraddha Walker Instagram श्रद्धा मर्डर केस में दिन ब दिन परत दर परत खुलासे हो रहे हैं। पुलिस लगातार आरोपी आफताब से पूछताछ कर रही है और सबूत जमा कर रही है। इसी कड़ी में हत्याकांड मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले श्रद्धा प्रेग्नेंट थी और इस बात का जिक्र उसने अपनी सहेली से किया था। बताया ये भी जा रहा है कि श्रद्धा के मोबाइल से हुई चैटिंग का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस के लिए ये भी एक पहेली बनी हुई है कि क्या हत्या के वक्त श्रद्धा प्रेग्नेंट थी?

Read More: ‘4 साल से नियमितीकरण का इंतजार करते करते थक चुके हैं कर्मचारी’ पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

Shraddha Walker Instagram स्क्रीनशॉट में देखा गया है कि श्रद्धा ने 18 मई को शाम 4.34 बजे अपनी सहेली को टेक्स्ट मैसेज भेजा था – “यार, मुझे खबर मिली है, मैं किसी चीज में बहुत व्यस्त हो गई हूं।” उसकी सहेली ने जवाब दिया : “क्या खबर है” लेकिन उसके बाद श्रद्धा चुप हो गई और शाम 6.29 बजे आए सहेली के मैसेज का भी उसने जवाब नहीं दिया था। उसकी सहेली ने 24 सितंबर को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर उसके ठिकाने और सुरक्षा के बारे में पूछा था- “कहां हो तुम? क्या तुम सुरक्षित हो?”

Read More: बीजेपी के पूर्व नेता की पत्नी ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, डिलीवरी बनी चर्चा का विषय, जानें क्यों? 

बताया गया कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला हत्या के बाद भी गर्लफ्रेंड का चेहरा देखा करता था, क्योंकि उसने श्रद्धा का कटा हुआ सिर फ्रिज में रखा हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब उसी कमरे में सोया करता था, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे।

Read More: खुशखबरी! 80 हजार रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इन कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन, इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को आफताब की श्रद्धा के आलावा कई महिला मित्रों की जानकारी मिली है। श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने अपना पुराना मोबाइल फोन ऑनलाइन कंपनी ओएलएक्स पर बेचा था। पुलिस इस मामले में सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है, जिससे आफताब को इस मामले में दोषी ठहराया जा सके। श्रद्धा और आफताब के बीच किन वजहों की वजह से लड़ाई हो रही थी, ये अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

Read More: AIIMS Recruitment 2022: AIIMS में इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, पोस्ट से लेकर सैलरी तक एक क्लिक में जानें सब कुछ 

वहीं, पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि वह श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव को बाथरूम में नहलाता रहा। फिर देर रात उसने जमकर शराब पी थी और सो गया था। सुबह जगने के बाद सबसे पहले वह आरी खरीदकर लाया और बाथरूम में पड़े शव में से सबसे पहले उसने श्रद्धा का सिर काटा और फिर बारी-बारी से शव के 35 टुकड़े किए।

Read More: Video: ऑटो चालक ने नाबालिग से पूछा अश्लील सवाल, चलते ऑटो से कूद गई छात्रा, फिर….

शव के टुकड़ों को लगातार वह नल के नीचे पानी से धोता रहा। उसके पानी की टंकी का पूरा पानी खत्म हो गया था। उसने लोगों को बताया कि वह कपड़े धो रहा था जिस वजह से पानी खत्म हो गया है। 10 घंटे तक वह लगातार शव को आरी से काटता रहा और टुकड़ों को धो-धोकर पॉलिथीन में भरता रहा। 10 घंटे के बाद उसने ऑनलाइन खाना मंगवाया, बीयर मंगवाई। खाते वक्त उसने वेबसीरीज देखी और बीयर पीकर सो गया। 18 मई को दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था कि घर का खर्च कौन चलाएगा। इसी बात पर आफताब ने श्रद्धा का गला घोंट दिया था और हत्या कर दी थी।

Read More: Weather update : प्रदेश में इस दिन से शुरू होगी कंपकंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने बताया कब से गिरेगा पारा 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कत्ल के बाद आफताब शाम को 6-7 बजे तक घर आया करता था और देर रात का इंतजार किया करता था। रात दो बजे के बाद वह फ्रिज में रखे हुए शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए निकला करता था…सूत्रों ने बताया कि वह शव के टुकड़ों को काली फॉयल में लपेटकर ले जाया करता था, लेकिन शक से बचने के लिए जंगल में फॉयल से निकालकर फेंका करता था।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक