Congress MLA Alhaj Abdul Rashid Notice: गुवाहाटी। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। देश में सात चरणों में मतदान होने है। वहीं, 4 जून को मतो की गणना होगी। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। कभी पार्टी के नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो कभी खुद पार्टी द्वारा ही उन्हे नोटिस दिया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों को लेकर गोलपाड़ा पश्चिम से अपने विधायक अल्हाज अब्दुल राशिद मंडल को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।
असम कांग्रेस के महासचिव (संगठन) बिपुल गोगोई की ओर से को जारी नोटिस के अनुसार, आरोप है कि मंडल जानबूझकर “पार्टी अनुशासन का उल्लंघन कर रहे हैं” और “कई पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल हो रहे हैं, जिनसे पार्टी कार्यकर्ताओं के मन में सवाल उठ रहे हैं।
Congress MLA Alhaj Abdul Rashid Notice: नोटिस में कहा गया है, “उन्होंने स्पष्ट रूप से धुबरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रकीबुल हुसैन के खिलाफ आपकी सीधी संलिप्तता का उल्लेख किया है।” मंडल को दो दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। उनसे पूछा गया है कि पार्टी अनुशासन तोड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।