Meat Shops Closed : 9 दिनों तक बंद रहेंगी ये दुकानें, खुली रही तो मालिकों पर होगा बड़ा एक्शन, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

9 दिनों तक बंद रहेंगे ये दुकान, खुली रही तो मालिकों पर होगा बड़ा एक्शन, Shops Closed Latest Update: Govt ordered meat shops to remain closed for 9 days

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 07:24 AM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 07:26 AM IST

अयोध्या: Shops Closed Latest Update उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिला प्रशासन ने नवरात्र उत्सव के दौरान तीन से 11 अक्टूबर तक जिले में सभी प्रकार के मांस उत्पादों की बिक्री, वितरण और परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को घोषणा की। यह आदेश अयोध्या के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त ने जारी किया है।

Read More : Israel warns Iran: ईरान के हमले से भड़का इजरायल, PM नेतन्याहू ने दे डाली खुली चेतावनी, बोले- बहुत बड़ी गलती कर दी

Shops Closed Latest Update खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि आगामी नवरात्र उत्सव के मद्देनजर अयोध्या जिले में सभी बकरा/मुर्गा/मछली/मांस की दुकानें तीन से 11 अक्टूबर तक बंद रहेंगी। इस आदेश की जद में मांसाहारी भोजन परोसने वाले होटल और रेस्तरां भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान सभी भोजनालयों को मांस परोसने या पकाने की अनुमति नहीं होी।

Read More : Indigo Airlines New Flights: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… इस दिन से शुरू होगी जयपुर, पुणे और चेन्नई के लिए नई फ्लाइट 

आदेश में कहा गया है कि अगर आम जनता को इस अवधि के दौरान इन दुकानों या रेस्तरां में कोई मांस बिकता या संग्रहीत मिलता है, तो वे विभाग को फोन नंबर 0527-8366607 पर सूचित करें। इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो